जेसीआई जौनपुर ने जागरूकता अभियान के तहत निकाली साइकिल रैली

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष गौरव सेठ की अध्यक्षता एवं सप्ताह चेयरमैन डॉ. संदीप पाण्डेय के नेतृत्व में डेंगू व मलेरिया जागरूकता अभियान के तहत कलेक्ट्री से जौनपुर जंक्शन तक साइकिल रैली निकाली गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश ने जेसीआई जौनपुर द्वारा आयोजित रैली में स्वयं साइकिल चलाकर कार्यक्रम की सराहना किया। कहा कि आज प्रदेश में डेंगू एक विकराल रूप ले रहा है जिसमें ऐसे जागरूकता अभियान की बहुत जरूरत है। डेंगू से बचाव के लिये साफ-सफाई पर ध्यान देने का अनुरोध किया। रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डा. मनोज वत्स ने जेसीआई जौनपुर के कार्यों की सराहना किया। दिवस प्रभारी शशांक सिंह रानू व संजय गुप्ता ने बताया कि लोगों को अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखना चाहिये। निवर्तमान मण्डलाध्यक्ष आलोक सेठ व पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने जागरूकता कार्यक्रम की सराहना करते हुए साइकिल चलाने के महत्व को विस्तार से बताया। पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल एवं राकेश जायसवाल ने जेसीआई सप्ताह के दौरान आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की सराहना की। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष भरत सेठ, शुभम जायसवाल, सौरभ बरनवाल, नीरज श्रीवास्तव, दीपक वाधवा, सर्वेश जायसवाल, आशुतोष जायसवाल, रमेश श्रीवास्तव, प्रदीप जायसवाल, अजय गुप्ता, हफीज शाह, आकाश केसरवानी, राजकुमार जायसवाल, दिलीप जायसवाल, दिलीप सिंह, प्रदीप सिंह, कृष्ण गोपाल जायसवाल, रोहन श्रीवास्तव, आयुषी तिवारी, सुजल श्रीवास्तव, मोहित गुप्ता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव विशाल तिवारी ने किया। कार्यक्रम निदेशक सूर्यांक साहू ने आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments