जूनियर जेसी विंग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के खराब नलों को बदलवाया

रिशु अग्रहरि

शाहगंज जौनपुर : जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा मनाए जा रहे जेसी सप्ताह 2021 के छठें दिन जूनियर जेसी विंग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के खराब नलों को बदलवा दिया । इस प्रयास के जरिये संस्था ने सभी को पानी बचाने का संदेश भी दिया । जूनियर जेसी विंग के जेसी सप्ताह चेयरमैन जेजे अश्विनी यादव ने बताया कि जेसी सप्ताह हर वर्ष 09 से 15 सितंबर के बीच मनाया जाता है । सप्ताह के छठे दिन जेसीआई इंडिया द्वारा अपने क्षेत्र से जुड़ी किसी समस्या को चुनकर उसे दुरुस्त करने के दिशानिर्देश मिले थे । जेजे चेयरमैन जेजे हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बीते गुरुवार को संस्था द्वारा लगाए गए वैक्सिनेशन कैम्प के दौरान जेजे साथियों ने देखा कि अस्पताल परिसर में पेयजल के लिए लगे नल खराब हैं और उनसे लगातार पानी गिर रहा है । इसके अलावा उस जगह पर गंदगी और काई भी जमी हुई है । उक्त समस्या को चिन्हित करते हुए मंगलवार को संस्था द्वारा खराब नलों को बदलकर नए नल लगाए गए और उक्त स्थान की अच्छे से सफाई भी की गई । अध्यक्ष जेसी अविनाश जायसवाल ने कहा कि जेसीआई संयुक्त राष्ट्र के समग्र विकास लक्ष्यों की दिशा में भी कार्य करती है और लगातार जल संचय के लिए जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम किये जाते हैं । इसी कड़ी में पानी की बर्बादी का कारण बन रहे नलों का बदला जाना अच्छा प्रयास रहा । धन्यवाद ज्ञापन जेसी वीरेंद्र जायसवाल ने किया । कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष जेसी दीपक जायसवाल, सचिव जेसी वीरेंद्र जायसवाल, जेसी दीपक सिंह, जेसी सप्ताह चेयरमैन जेसी उज्ज्वल सेठ 
 आदि उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments