जेसीआई क्लासिक की महिला इकाई ने मनाया तीज महोत्सव

जौनपुर। जेसीआई क्लासिक की महिला इकाई ने नगर के एक प्लाजा में तीज महोत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जेसीरेट चेयरपर्सन अंजू अग्रहरि ने उपस्थित महिलाओं को तीज के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि मान्यता है कि सौभाग्यवती महिलायें अपने सुहाग को अखंड बनाये रखने और अविवाहित युवतियाँ अपने इच्छित वर को पाने के लिये यह व्रत रखती हैं। ऐसा माना जाता है कि सबसे पहले माता पार्वती ने शिव जी को वर के रूप में पाने के लिये यह व्रत रखा था और उन्हीं का अनुसरण करते हुए महिलाएं माता-पार्वती और शिव जी जैसा दाम्पत्य जीवन प्राप्त करने हेतु यह व्रत रखती हैं। कार्यक्रम संयोजक रेनू बैंकर ने सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता का आयोजित किया। जिसमें प्रथम पुरस्कार निहारिका बरनवाल, द्वितीय एकता गुप्ता व तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से प्रियंका पांडेय व प्रीति गुप्ता को मिला। आयोजन में सभी महिलाओं ने पारम्परिक गीतों, पूजन और रंगोली के माध्यम से खूब आनंद उठाया। विभा साहू ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर ऋचा गुप्ता, विभा गुप्ता, प्रियंका गुप्ता आदि उपस्थित रहीं।

Post a Comment

0 Comments