शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुये सखी वेलफेयर ने किया 101 कन्या पूजन


जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने शारदीय नवरात्रि महाष्टमी पर मिशन शक्ति के तहत इब्राहिमाबाद सिकरारा स्थित सरकारी कंपोजिट विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाली 101 बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए जन कल्याण हेतु कन्या पूजन किया। वस्तुतः देवी स्वरूपा कन्या, शक्ति का प्रतीक होती हैं तथा मान्यता के अनुसार नवरात्रि में कन्या पूजन से समाज में सुख, समृद्धि, शांति, प्रगति एवं ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। फाउंडेशन ने नई सोच नई मुहिम उड़ान के तहत किसी प्राथमिक स्कूल की कन्याओं का कन्या पूजन करने की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत सभी कन्याओं को पूजन करने के उपरांत उन्हें डिक्शनरी, फल, मिष्ठान, बिस्किट, सौंदर्य प्रसाधन आदि बच्चियों को भेंट स्वरूप प्रदान किया। वेलफेयर टीम ने समस्त बच्चियों को किसी भी दशा में शिक्षा ग्रहण करते रहने के लिए प्रेरित किया। सखी अर्चना सिंह और शिल्पी जायसवाल ने बच्चियों को डिक्शनरी का महत्व समझाते हुए उसे प्रयोग में लाने की विधि के बारे में विस्तार से समझाया। विद्यालय की शिक्षिका दीपमाला जायसवाल ने फाउंडेशन की इस मुहिम की प्रशंसा किया। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता, पिंकी जायसवाल, सुजाता जायसवाल, शीला राय, सुहानी, खुशबू जायसवाल, रीना सिंह, अनुराधा मिश्रा, नन्दिनी मौर्या, चंद्रा यादव, माधुरी जायसवाल, फौजदार आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments