जौनपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में मिशन रोजगार अभियान के अन्तर्गत निजी नियोजकों के सहयोग से 26 अक्टूबर 2021 को रोजगार मेला का आयोजन राजकीय आईटीआई कैम्पस सिद्दीकपुर जौनपुर में किया गया, जिसमें विभिन्न कम्पनियाँ रिवर्टनेट सोर्स प्रा०लि० वाराणसी, निशान्त समाज कल्याण चन्दौली, वेल्सपन इण्डिया लि०गुजरात, जौनपुर डाटकाम, जी०इंस्टीट्यूट आई०टी०मैनेजमेंट, मेक आग्रेनिक इण्डिया लखनऊ, एक्स जेट, एक्वा प्रा०लि०, मगधा एग्रोटिक प्रा०लि०, ग्राम तरंग टेक्निकट वोकेशनल ट्रेनिंग प्रा०लि०, शिवशक्ति वाये टेक्नॉलाजी लि. वाराणसी, टेनएक्वा प्रा०लि० मेले में कम्पनियों शामिल हुई, मेले में प्रतिभागी अभ्यर्थियों की संख्या 465 रही,
इन कम्पनियों के द्वारा कुल 212 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न पदों पर किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को जिला सेवायोजन अधिकारी एवं राजकीय आई०टी०आई० के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि उ०प्र०सरकार द्वारा संचालित मिशन रोजगार अभियान के तहत इस मेले का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं ने अपनी योग्यता व क्षमता के अनुरूप प्रतिभाग किया तथा रोजागार भी प्राप्त किया।
चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए, भविष्य में जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को बताया गया कि रोजगार मेले का आयोजन प्रत्येक माह किया जाता रहेगा।
रोजगार मेला प्रभारी शिवकुमार यादव, रामसिंह मौर्य, जीतलाल मौर्य, एस०सी० पाण्डेय, श्रीमती हसन फात्मा, जीशान अली, आनन्द भूषण त्रिपाठी, अजय कुमार, श्यामनारायण, चन्द्रशेखर प्रताप, विजय बहादुर एवं कौशल विकास मिशन के एम०आई०एस० मैनेजर शिवम सिंह आदि उपस्थित रहे।
0 Comments