यूपीएमएसआरए जौनपुर यूनिट का 34वां वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

जौनपुर। यू.पी.एम.एस.आर.ए. जौनपुर यूनिट का 34वां वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ जहां राजेश रावत ने अपने रिपोर्ट में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय एवं दावा जगत में हो रहे बदलाव तथा पूरे वर्ष अपने क्रिया कलापों को आम सदस्यों के सामने रखा। साथ ही कोषाध्यक्ष आलोक सिंह ने संगठन के आय-व्यय का व्योरा रखा। अधिवेशन विमेश मिश्रा ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी, अरुण सिंह एवं प्रांतीय सचिव नीरज श्रीवास्तव की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। लखनऊ से आए आब्जर्वर ने देश में सरकार द्वारा श्रम कानूनों में हो रहे बदलाव के असर के बारे में बताया। स्टेट आब्जर्वर ने श्रम विरोधी कानूनों पर चर्चा करते हुए कहा कि यदि सरकार ने श्रम विरोधी कानूनों में हुए बदलाव को वापस नहीं लिया तो भविष्य में बड़ा आंदोलन हो सकता है। इसके पश्चात जौनपुर यूनिट की नई कार्यकारणी का गठन हुआ जिसमें अध्यक्ष मनोज सिंह, सचिव अजय चौरसिया, कोषाध्यक्ष आलोक सिंह सहित 19 सदस्य शामिल किये गये। अधिवेशन के समापन के बाद अध्यक्ष मनोज सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।

Post a Comment

0 Comments