अभाविप कार्यकर्ताओं ने कुलपति कार्यालय का घेराव कर किया प्रदर्शन

करंजाकजा, जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पूर्वांचल विष्वविद्यालय में कुलपति कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान विश्वविद्यालय की उपेक्षा का शिकार हो गया है। छात्रों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। अभी तक विधि संकाय के बीएएलएलबी के छात्रों की सेमेस्टर परीक्षाओं की समय सारिणी तक नहीं घोषित की जा सकी है जिससे छात्र छात्रवृत्ति से वंचित रह जायेंगे। छात्रों पर अतिरिक्त आर्थिक भार बढ़ेगा। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रिंस त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षण कार्य के लिय विष्वविद्यालय में शिक्षक नहीं है। जिसका परिणाम यह रहा है कि छात्रों का शिक्षण कार्य सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है। छात्र नेता सुमित सिंह ने कहा कि हम सब प्रवेश परीक्षा व परिणाम को सुधारने को लेकर प्रतिबद्ध हैं परंतु अभी तक प्रथम वर्ष के छात्रों के प्रवेश को लेकर कोई सूचना नहीं दी जा रही है। शशांक सिंह ने कहा कि संकाय में पीने के पानी तक की व्यवस्था विश्वविद्यालय प्रशासन नहीं मुहैया करा पा रहा है। विधि संकाय के छात्रों ने विगत दो तीन सप्ताह पूर्व छात्र कल्याण अधिष्ठाता व विभागाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से अवगत कराया था परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण आक्रोशित छात्रों ने कुलपति कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य व प्रोफेसर मानस पांडेय के साथ परीक्षा नियंत्रक व्यास नारायण सिंह छात्रों के बीच पहुंचे। जहां छात्रों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन की उपेक्षा का शिकार हो गया है। छात्रों को समझा बुझाकर उनकी मांगों को जल्द पूर्ण करने का आष्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त कराया गया। इस मौके पर सूर्यांश सिंह, साहिल तिवारी, विविध सिंह, अभिषेक यादव, अनुराग यादव, सुधांशु मिश्र, उद्देश्य यादव, अभिषेक कुमार, राजेश मौर्य आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments