बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार दे रही सरकारः डा. दिवाकर मिश्र

जफराबाद, जौनपुर। प्रदेश व देश की सरकार आज बच्चों को संस्कारवान शिक्षा देने का काम कर रही है। इससे देश मजबूत बनेगा। यह बातें मंगलवार को विजय प्रताप स्कूल जफराबाद के प्रांगण में क्षेत्रीय बैठक काशी क्षेत्र शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ भाजपा काशी क्षेत्र की बैठक को बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए प्रदेश संयोजक डा. दिवाकर मिश्र ने कही। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकारों ने आज देश को पुरानी गुलामी मानसिकता से अलग राष्ट्र भक्ति, संस्कारिक तथा रोजगारपरक शिक्षा देने का काम किया है। श्री मिश्र ने स्कूल व कालेज के प्रबन्धकों से आह्वान किया कि वे अपने माध्यम से 5 लोगों को इस मुहिम का हिस्सा बनाये। यही 5 लोगों के चलते प्रदेश के 75 हजार स्कूलों, कालेजों, महाविद्यालयों के लाखों लोग जुड़ जाएंगे। इसी क्रम में शिक्षक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक व पूर्व प्रमुख संदीप सिंह ने कहा कि हमें संगठन ने हमारे ऊपर विश्वास किया है। कार्यक्रम को प्रदेश सह संयोजक मलयज शर्मा, पवन सिंह चौहान, क्षेत्र संयोजक संदीप सिंह, सह संयोजक महेश मधुकर, अतुलेश उपाध्याय, योगेंद्र गुप्ता ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के मछलीशहर अध्यक्ष रामविलास पाल तथा संचालन अजय दुबे ने किया। कार्यक्रम में 16 जिले के संयोजक व सह संयोजक मौजूद रहे। अन्त में जिला संयोजक अजय पाल ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

0 Comments