*कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता रथ रवाना*
*कोरोना संक्रमण से बचाव का एक मात्र सुरक्षा कवच टीकाकरण है-डा क्षितिज शर्मा*
लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा कोविड जागरूकता रथयात्रा का जौनपुर में स्वागत किया गया तथा यहां नेहरू बालोउधान इन्टर कालेज कन्हईपुर वन विभाग रोड पर संगोष्ठी हुई उसके बाद मुख्य अतिथि निवर्तमान मल्टिपल काउंसिल चेयरमैन डा क्षितिज शर्मा ने रथयात्रा को हरी झंडी दिखाकर आगे जागरूकता हेतु रवाना किया।
संस्थाध्यक्ष मदन गोपाल गुप्ता ने लोगों का स्वागत किया। इस अवसर पर डा क्षितिज शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लोगों में इसके बचाव व सावधानी के साथ कोविड-19 टीकाकरण के प्रति जागरूक होना जरूरी है। कोरोना संक्रमण से बचाव का एक मात्र सुरक्षा कवच टीकाकरण है। इसलिए बिना अफवाहों पर ध्यान दिए टीका ज़रुर लगवाएं। आगे डा क्षितिज ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी खान-पान व पोषण के प्रति भी लोगों में जागरूकता आवश्यक हैं। आगे उन्होंने इस रथयात्रा की सराहना करते हुए कहा कि ये रथयात्रा शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी उपायों जैसे हमेशा पूरी तरह मास्क का उपयोग करना, सोशल डिस्टेनसिंग बनाए रखना, वैक्सीनेशन कराना आदि के प्रति जागरूक कर रहा है।
संयोजक डा सी डी सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद की ओर से कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से निकली कोविड जागरूकता रथयात्रा जनपद जौनपुर में पहुंचीं। वैष्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए दो अक्टूबर से प्रयागराज से शुरू यात्रा प्रदेश के 24 जनपदों में भ्रमण करेगी। यात्रा वाराणसी होते हुए जौनपुर पहुंची, जहां रविवार को भवनाथपुर, त्रिलोचन महादेव, महिमापुर, बाकराबाद कुटुलपूर मिसिरपुर, चकमिर्जा में जागरूकता किया। शहर मुख्यालय पर रात्रि विश्राम के बाद आज सोमवार को प्रातः संगोष्ठी हुई उसके बाद रथयात्रा यहां से रवाना होकर हुसैनाबाद, बांस गोपालपुर, जगन्नाथपट्टी, महंगूपुर, रामनगर, भगौतीपुर, प्रेमानगर, सिपाह, गौराबादशाहपुर होते हुए आजमगढ के लिए प्रस्थान किया। यात्रा का समापन 30 जनवरी को प्रयागराज में होगा। जागरूकता रथ में लगें आडियो सिस्टम के माध्यम से लोगों को कहानी, नाटक व गीतों के माध्यम से तथा हैण्डविल, पोस्ट वितरित कर कोरोना से होने वाले नुकसान और बचाव की जानकारी दी जा रही हैं।
इस अवसर पर सचिव अशोक मौर्य, डायबिटीज़ चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, डा चन्द्रकला सिंह, प्रियंका सिंह, नीरज शाह, सुरेश चन्द्र गुप्ता सहित नेहरू बालोउधान कालेज के सैकड़ों छात्र छात्राएं सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ उपस्थित रहे।
0 Comments