लखीमपुर कांड के ख़िलाफ़ जौनपुर में सपा का हल्ला बोल , कई जगह प्रशासन से तीखी झड़प

लखीमपुर कांड के ख़िलाफ़ जौनपुर में सपा का हल्ला बोल , कई जगह प्रशासन से तीखी झड़प
जौनपुर । समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व में लखीमपुर खीरी मे किसानों की मौत पर जिलामुख्यालय पर बडी संख्या में सपाई पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया । इतनी बड़ी संख्या सपाईयो को देख प्रशासन के हाथपांव फूलने लगे कुछ ही देर में बडी संख्या मे पुलिस पहुंची , लेकिन इतनी बडी सपाइयों की संख्या को काबू करना उनके बस मे नहीं था । सपा जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा भाजपा सरकार बौखला गयीं है जहां आज किसानों के ऊपर गाडियां चढाई जा रही है और सरकार अपने नेताओं को बचाने का काम कर रही है इतनी संख्या मे आज किसानों का हत्याकांड हुआ है सरकार किसानों को न्याय देने के बजाय उनको उपमुख्यमंत्री , केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा कहा जाता हैं की मरने वाले किसान नहीं अपराधी थें वहीं किसानों का दर्द बाटने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जा रहे थे तो उनको हाउस अरेस्ट करने की कोशिश किया गया । लेकिन अखिलेश यादव वहीं धरने पर बैठ गये तो उनको गिरफ्तार कर लिया गया सरकार किसानों पर अत्याचार करेगी तो समाजवादी पार्टी चुप नहीं बैठेंगी जब तक राष्ट्रीय अध्यक्ष की रिहाई नहीं होगी और समाजवादी पार्टी की जो मागे है उसको सरकार नहीं मानेगी हम लोग चूप नहीं बैठेंगे । लगभग चार घंटे कार्यकर्ताओ ने सरकार के प्रति खूब नारेबाज़ी की , देखते ही देखते जिलेभर की पुलिस मौके पर मुस्तैद हो गयीं घंटों मश्क्कत के बाद पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाईन ले गई धरने में मुख्य रूप से राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामेई , राजबहादुर यादव, जगदीश नरायन राय,डां अवधनाथ पाल,डां जितेन्द्र यादव, जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह, जिला सचिव शाहनवाज खान शेखु , सभासद अलमास सिद्दीकी , अबूजर जैदी , प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, शकील अहमद श्याम बहादुर पाल,श्रवण जयसवाल, पूनम मौर्या, अनवारुल हक , आरिफ हबीब ,दीपक गोस्वामी, आर बी यादव, मनोज मौर्या, बाबा यादव, शिवजीत यादव, भानु प्रताप मौर्या, डां सरफराज,विकास यादव,मालती निषाद,उषा यादव सोनी यादव,अमित यादव, विवेक रंजन यादव, प्रदीप यादव,अनील दूबे रमेश साहनी,अनील फौजी, राजा समाजवादी,पंकज यादव, बच्चा यादव,मंयाकान्त यादव, बच्चुलाल यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments