अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने मनाई गांधी-शास्त्री जयंती

जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के द्वारा सत्य व अहिंसा के पुजारी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं त्याग व ईमान के प्रतिमूर्ति, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती समारोह भव्य कार्यक्रम कर प्रदेश महामंत्री/जिलाध्यक्ष जौनपुर राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता एवं उपाध्यक्ष सरोज श्रीवास्तव के संयोजन में मनाया गया।
इस अवसर पर उपस्तिथ स्वजातीय बन्धुओ ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
प्रदेश महामंत्री/जिलाध्यक्ष जौनपुर राकेश श्रीवास्तव ने उपस्तिथ कायस्थ बन्धुओ को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी जहाँ सत्य व अहिंसा के पुजारी थे वहीं लाल बहादुर शास्त्री त्याग, ईमान व सत्यनिष्ठा के प्रतिमूर्ति थे। गांधी जी के आह्वान पर मात्र 16 वर्ष की आयु में पढ़ाई छोड़कर शास्त्री जी ने स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया।
इस अवसर पर एस.सी. लाल, युवा अध्यक्ष संजय अस्थाना, धर्मपुत्र बाबा अशोक, प्रमोद दादा, अवधेश श्रीवास्तव आदि ने महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला एवं अपना विचार व्यक्त किया।
इस अवसर पर श्यामरतन श्रीवास्तव, दयाशंकर निगम, जय आनंद, राजेश श्रीवास्तव, शशी श्रीवास्तव, दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव, रमेश कुमार श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव चुन्नू, अमित निगम, अतुल श्रीवास्तव  एडवोकेट, विजय श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, रवी कुमार श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, समीर श्रीवास्तव, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, शिवांश श्रीवास्तव, विनय कुमार श्रीवास्तव, अजीत श्रीवास्तव, शशिभूषण श्रीवास्तव, महेश श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, आकाश श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, विष्णु श्रीवास्तव, अनिल अस्थाना, दिनकर अस्थाना, कुमुदिनी अस्थाना व रेखा श्रीवास्तव पूर्व सभासद उपस्तिथ रही।

इस कार्यक्रम मे  21 चित्रांश बन्धुओ ने कायस्थ समाज को सशक्त करने के लिए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की सदस्यता ग्रहण की।

कार्यक्रम उपरांत सरोज श्रीवास्तव ने सभी उपस्तिथ लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन महासचिव सुरेश अस्थाना ने किया।

Post a Comment

0 Comments