द्वितीय चरण के आन्दोलन के अन्तिम दिन भी दिया गया ज्ञापन

जौनपुर। परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु 7 सूत्रीय मांगों को लेकर बीते 22 अक्टूबर से चल रहे प्रदेश व्यापी आंदोलन के द्वितीय चरण के अंतिम दिन जनपदीय अध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में जनपदीय एवं ब्लाक पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम पुरानी पेंशन बहाली सहित 7 सूत्रीय मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह को सौंपते हुए उनसे शिक्षकों की लंबित मांगों को मुख्यमंत्री के सामने उठाने और उनसे इस पर सहानुभूतिपूर्वक समस्याओं के निस्तारण पर विचार कर करने का निवेदन किया। वहीं उन्होंने कहा कि वह शिक्षकों की समस्याओं को लेकर हमेशा संवेदनशील रहते हैं। जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर इस पर विस्तृत चर्चा करूंगा। वहीं सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि वह खुद भी शिक्षक हैं, इसलिए शिक्षकों की समस्याओं से अच्छी तरह परिचित भी हूँ और उसके निस्तारण को लेकर गम्भीरतापूर्वक उचित मंच पर हमेशा उठाती रहती हूं। इस अवसर पर प्रान्तीय संगठन मंत्री/जिलाध्यक्ष अमित सिंह के अलावा जिला मंत्री सतीश पाठक, संगठन मंत्री अश्वनी सिंह, संयुक्त मंत्री शैलेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह, संगठन मंत्री संतोष सिंह, विशाल सिंह, साकेत सिंह सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments