कैंडल मार्च निकालकर सरदार सेना ने शहीद किसानों को दी श्रद्धांजलि

सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कजगांव बाजार में सरदार सेना के जिलाध्यक्ष अरविन्द पटेल के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर लखीमपुर किसान नरसंहार में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दिया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार किसानों के साथ किए गए निर्मम हत्या से देश के किसानों को झकझोर कर रख दिया है। लखीमपुर में किसानों के ऊपर सत्तासीन लोगों द्वारा वाहन चढ़ाकर कई किसानों का निर्मम हत्या कर दी गयी जिसकी हम सभी निंदा करते हैं। इस प्रकार की घटना को हम सभी लोग कभी भुला नहीं सकते। किसान समाज का हर तबका शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दे रहा है। इसी कड़ी में सरदार सेना ने शहीद किसानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि किसान कृषि विधेयक बिल के खिलाफ शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे। ऐसी स्थिति में इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले लोगों को फांसी दे देना चाहिए। इस अवसर पर विकास पटेल, समीम अन्सारी, वृजेन्द्र पटेल, विकास कुमार, आदित्य पटेल, शाह आलम अंसारी, श्याम सुन्दर, कमलेश कुमार, धीरज यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments