दृढ़ संकल्प और कुशल प्रशासक थे सरदार पटेल :- हिसामुद्दीन शाह

*सरदार वल्लभ भाई पटेल ने लगाया था आरएसएस पर प्रतिबंध: वीरेंद्र सिंह*

*दृढ़ संकल्प और कुशल प्रशासक थे सरदार पटेल  :- हिसामुद्दीन शाह*


जौनपुर । अल्फास्टीनगंज स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में रविवार को प्रात: 10 बजे  सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। 

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मनी जयंती के मौके पर उनके विचारों पर प्रकाश डाला गया।

मुख्य वक्ता वरिष्ठ समाजवादी चिंतक वीरेंद्र सिंह ने कहाकि देश विरोधी कृत्य और सर्वधर्म सम्भाव की भावना के विरुद्ध कृत्य करने पर आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया था,ऐसी मज़बूत इच्छाशक्ति वाले थे सरदार पटेल जी।
ज़िला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने कहाकि दृढ़ संकल्प वाले कुशल प्रशासक थे सरदार पटेल जी जिन्होंने अखंड भारत बनाने के लिए बड़ी-बड़ी रियासतों को एक करके अखंड भारत का निर्माण किया था।
 अध्यक्षता कर रहे नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अंसारी ने कहा कि देश के प्रथम गृहमंत्री व उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल  कुशल सशक्त प्रशासक थे। उनके प्रयासों और निर्णय के कारण देश की स्वतंत्रता के पश्चात 565 रियासतों को भारत में सम्मिलित किया गया।
गोष्ठी को दीपचंद राम,रुखसार अहमद, आरिफ हबीब,राजन यादव,अजय त्रिपाठी,अरशद कुरैशी,विजय प्रताप बागी,मजहर आसिफ, डा0 सुमन यादव,संजीव यादव, जयप्रकाश प्रिंसू,यादव,सोनी ,सिराजुद्दीन  सिराज, रेयाज आलम ,अनिल यादव,कलीम अहमद आदि ने संबोधित किया
उक्त अवसर पर सैय्यद आरिफ,नजमुस्सहर एडवोकेट,धर्मेंद्र सोनकर,मोहम्मद साबिर राजा,निहाल निषाद, अंसार इदरीसी,मोहित श्रीवास्तव,रूबी बिंद, आसिफ शाह,अमजद अली,सलीम मंसूरी,रियाजुद्दीन अल्वी आदि लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।
गोष्ठी का संचालन नगर महामंत्री अरुण यादव ने किया।

Post a Comment

0 Comments