जौनपुर प्रेस क्लब का संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सम्पन्न


जौनपुर। जौनपुर प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि भगवन नारद के नाम नारदीय पत्रकारिता होती है। नारद जी के शिखा पर फूल होता था। लोग उसे एन्टीना मानते रहे। ऐसा विज्ञान ने सोचा होगा। आज उसी से पत्रकारिता आगे बढ़ी है। पत्रकार वही है जो निडर व साहसी हो। जहां उनकी आवश्यकता हो, वहीं पर जायं। हम भी कार्य करते हैं और आप भी। आज पत्रकारिता मिशन के साथ व्यवसाय भी हो गया है। जरूरी भी है, क्योंकि बिना रोटी-रोजी के पत्रकारिता नहीं हो सकती है। उन्होंने भूखे भजन न होइहै गोपाला नामक मुहावरे के साथ बताया कि प्राचीन काल में पत्रकारिता मिशन थी लेकिन आज व्यवसाय हो चुकी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि आज जैसी संगोष्ठी जौनपुर प्रेस क्लब ने कराया है, ऐसी संगोष्ठी आयोजित हमेशा किया जाना चाहिए। इससे पत्रकार समाज को नयी दिशा मिलने के साथ ही उनका ज्ञानवर्धन भी होता रहेगा। पत्रकार पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कार्य को बिना किसी भेदभाव के करें। विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है। वह हर छोटे-बड़े लोग उसके जानने वाले होते हैं। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में कहां कमी होती है, उसकी जानकारी मीडिया के जरिये आसानी से होती है और हम उसका निराकरण कराते हैं। मुख्य वक्ता पूर्वांचल विश्वविद्यालय जनसंचार विभाग के डा. मनोज मिश्रा एवं डा. पीसी विश्वकर्मा ने संगोष्ठी के विषय हिन्दी में पत्रकारिता का वर्तमान स्वरूप पर व्याख्यान देते हुए कहा कि आज की पत्रकारिता पर सोशल मीडिया पूरी तरह से हाबी हो गयी है। पत्रकारों से पीत पत्रकारिता से बचने की सलाह देते हुये वक्ताद्वय ने कहा कि समाज हित के लिए पत्रकार को ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए। वहीं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, टीडी कालेज के प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपना विचार व्यक्त किया। इस दौरान कोरोना संक्रमण काल में जनपदवासियों की सेवा करने वाले 14 लोगों को कुलपति एवं जिलाधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह और शाल देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत क्लब के जिलाध्यक्ष कपिलदेव मौर्य ने किया। साथ ही जनपद के कोने कोने से आये पत्रकारों ने अतिथियों को स्वागत किया। इस अवसर पर महामंत्री शम्भूनाथ सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेशकान्त पान्डेय, उपाध्यक्ष फूलचंद यादव, जुबेर अहमद, इं. अजय पाल, सुनील वर्मा, शशिकान्त मौर्य, आशीष पान्ण्डेय, दीपक सिंह, अंकित सिंह, अवधेश तिवारी, लल्लन मौर्य, सै. मेंहदी हसन रिजवी सहित तमाम पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन केराकत अध्यक्ष अब्दुल हक अंसारी ने किया।

Post a Comment

0 Comments