कापी, कलम, किताब एवं खेलकूद सामग्री पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे

जौनपुर। कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल के निर्देश पर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य के संरक्षकत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं महिला अध्ययन केन्द्र वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सहयोग से आंगनवाड़ी केन्द्र प्राथमिक विद्यालय बल्लीपुरा, देवकली, करंजाकला में आंगनवाड़ी के बच्चों को कापी, कलम, पेंसिल, किताब, शैक्षिक उपकरण, खेलकूद के सामान एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रो. बीडी शर्मा, समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डा. राकेश यादव, डा. विनय वर्मा, डा. शशिकांत यादव, ग्राम प्रधान महेश सोनकर, आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती गौरी मिश्रा, रेखा मिश्रा, समाजसेवी रामकृपाल यादव, डा. इंद्रेश कुमार, प्रधानाध्यापिका श्रीमती मिथिलेश शर्मा, स.अ. अर्चना यादव, रिंकी यादव, जितेंद्र यादव, दयनाथ, स्वयंसेवक, दिव्यांशु सिंह, शाश्वत श्रीवास्तव, आर्यन पाल, सूर्य प्रकाश वर्मा, सौमित्र तिवारी, संतोष यादव, सिद्धार्थ सिंह, शैलेश यादव आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments