जमीन नापी के नाम पर लेखपाल ने लिया तीस हजार रुपये रिश्वत

जौनपुर- केराकत थाना अंतर्गत उदियासन उर्फ मुफ्तीगंज बाजार में चंद्रा देवी पत्नी राम बचन की आराजी संख्या 459/0.190हे. जमीन पर कई लोगों का हिस्सा है जिसमें चंद्रावती को छोड़कर सभी लोग काबिज है, जिनमें चन्द्रावती का भी कब्जा था और उसमें ताला भी लगा हुआ था, जिसे गांव के कुछ दबंगों द्वारा तोड़ दिया गया, गाटा संख्या 459/0.190हे पर कई लोगों का हिस्सा है जिसमें सभी काबिज है केवल चंद्रावती काबिज नहीं है उक्त गाटा संख्या की जमीन पर चंद्रावती का ताला लगा हुआ था जिसे गांव के कुछ दबंगों द्वारा तोड़ा गया।

उपरोक्त लोगों द्वारा चंद्रावती के काबिज जमीन का ताला तोड़कर जमीन को कब्जा करवाया गया जिसके उपरांत चंद्रा देवी द्वारा केराकत उपजिलाधिकारी के यहां पक्की पैमाइश के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें जमीन की नापी का आदेश हुआ।

जमीन की नापी के लिए पीड़ित द्वारा यह आरोप लगाया गया कि लेखपाल उमेश यादव व कानूनगो बंसराज राम द्वारा जो नापी की गई है वह बिल्कुल गलत ढंग से की गई है विपक्षी द्वारा लेखपाल व कानूनगो को जहां से नापी के लिए बोला गया लेखपाल वहीं से नापी किए जो बिल्कुल गलत ढंग से नापी हुआ साथ ही पीड़िता के पुत्र मनोज कुमार द्वारा लेखपाल उमेश यादव पर आरोप लगाया गया है कि लेखपाल ने पीड़िता के पुत्र को अन्य जगह बुलाकर एक लाख रुपये की मांग किया कि यदि तुमको अपने पक्ष में रिपोर्ट लगवानी है तो एक लाख रुपये रिश्वत दो नहीं तो रिपोर्ट गलत लगा दूंगा पीड़ित के पुत्र मनोज द्वारा कहा गया कि मेरे पास इतने रुपए नहीं है लेखपाल द्वारा दी गई धमकी के डर से पीड़िता के पुत्र ने तीस हजार रुपये का इंतजाम कर लेखपाल द्वारा बतायी गई जगह जौनपुर शहर के सुतहट्टी बाजार स्थित एक साइकिल व्यवसायी की दूकान पहुंच लेखपाल उमेश यादव को तीस हजार रुपये बतौर रिश्वत दे दिया।

लेखपाल द्वारा पीड़िता के पुत्र मनोज को शहर के एक साइकिल व्यवसाई की दुकान पर बुलाकर तीस हजार रुपये रिश्वत लिया गया जिसका प्रमाण पीड़िता के पुत्र के मोबाइल में कैद है इन सभी घटना के संबंध में पीड़िता का पुत्र मनोज ने एक लिखित प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को दिनांक 16/10/2021 को सौंपा जिसमें उसने लेखपाल व कानूनगोह पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए यह अनुरोध किया है कि उक्त गाटा संख्या की जमीन को पुनः दुबारा नापी किसी अन्य लेखपाल व तहसीलदार द्वारा कराया जाए।

Post a Comment

0 Comments