जौनपुर के शुभम यादव ने दो गोल्ड मेडल पर किया कब्जा

केराकत, जौनपुर। स्थानीय कस्बा निवासी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी सुभम यादव ने गुड़गांव में चल रहे ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में मेंस डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करते हुए 2 स्वर्ण पदक पर कब्जा कर जिले का मान बढ़ाया। उक्त प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य के खिलाड़ियों ने भाग लिया। शुभम यादव डबल्स में शुभम भट्ट के साथ और मिक्स डबल्स में बनारस के रुद्राणी जायसवाल के साथ खेला। उन्होंने डबल्स के फाइनल मुकाबले में हरियाणा के अमन और आकाश को तीसरे गेम में 21-16 से जीत हासिल की। वहीं मिक्स डबल्स के फाइनल में चंडीगढ़ के केविन वन और रूशाली से 21-19 व 21-12 से जीत हासिल कर रिकार्ड दर्ज किया। इस मौके पर शुभम यादव ने बताया कि मुझे ऐसे ही दिन-प्रतिदिन मेहनत करके आगे बढ़ते रहना है और अपने जिले और प्रदेश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करना है। उन्न्होंने बताया कि उनका सपना है कि वे 2024 में होने वाले पेरिस ओलम्पिक गेम में जायं और अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीते।

Post a Comment

0 Comments