कोतवाल ने थाना परिसर में चलाया सफाई अभियान

केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली परिसर में उच्चाधिकारियों के आदेश  के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत के नेतृत्व में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर थाना परिसर के कार्यालय, बैरक आदि में साफ सफाई कराते हुये कूड़ा-करकट (कचरा) निकलवाकर उसे समुचित यथा स्थान पहुंचवाया गया। प्लास्टिक कचरे, गीला व सूखे कचरे का संग्रह कर निपटान अलग-अलग करवाया गया। बैरक, कार्यालय व आवासीय परिसर में लगे कूलरों की सफाई कराते हुये थाना परिसर में खडे़ निष्प्रोज्य वाहन (सीज, लावारिश व मुकदमाती) के आस-पास सफाई करायी गयी। साथ ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कराया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने कहा कि साफ-सफाई जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग होता है। अपने आस-पास सफाई करने से आप कई बीमारियों से बच सकते हैं। सफाई न करना कई बीमारियों को दावत देने के बराबर है, इसलिए अच्छे स्वास्थ्य के लिए सफाई बहुत ही जरूरी है।

Post a Comment

0 Comments