छात्रवृत्ति के लिये आवेदन तिथि निर्धारित


जौनपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि उप सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि जनपद में संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं को अवगत कराया जाता है कि कक्षा 11-12 एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए जारी संशोधित समय सारिणी के अनुसार निम्न प्रकार संशोधन किया गया है। 29 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक छात्र/छात्रओं द्वारा आनलाइन आवेदन किया जाना, 2 दिसम्बर तक आनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कापी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नको सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जाना, 30 अक्टूबर से 3 दिसम्बर तक छात्र/छात्रा द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना एवं आनलाइन आवेदन प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित करना, 14 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक, छात्र द्वारा आवेदन पत्र में की गयी त्रुटियों को छात्र द्वारा ठीक करके पुनः आवेदन पत्र आनलाइन सबमिट किया जाना, 10 दिसम्बर तक जिला विद्यालय निरीक्षक (कक्षा 11-12 हेतु) एवं सम्बन्धित विश्वविद्यालय एवं एफिलियेटिंग एजेन्सी द्वारा संस्था की मान्यता, वास्तविक छात्र संख्या आदि की प्रमाणिकता को आनलाइन सत्यापित करना, 15 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक छात्र/छात्राओं द्वारा सही किये गये आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखो से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना एवं आनलाइन आवेदन पुनः प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित करना है। उन्होंने समस्त शिक्षण संस्थाध्विश्वविद्यालय एवं अन्य एफिलियेटिंग एजेन्सी के नोडल अधिकारी को अवगत कराया है कि उपरोक्त संशोधित नवीन समय सारिणी के अनुसार अपनी संस्थाओं को अपडेटध्अग्रसारित करना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0 Comments