लायंस क्लब गोमती ने लगाया निःशुल्क मधुमेह शिविर

(सोहराब)

जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर गोमती द्वारा निःशुल्क डायबिटीज (मधुमेह) व जागरूकता शिविर शाही किला पर लगाया जहां अध्यक्ष धीरज गुप्ता ने बताया लायंस गोमती का सेवा सप्ताह चल रहा है। सेवा सप्ताह के अंतिम दिन शुगर शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में 275 लोगों का रजिस्ट्रेशन कर  बीपी, शुगर, वजन, आक्सीजन लेबल आदि की जांच की गयी। इसके पहले शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ चिकित्सक डा. राम अवध यादव व डा. शकुंतला यादव ने किया। साथ ही शिविर में आए लोगों की जांच कर उचित सलाह भी दिया। डिस्ट्रिक्ट डायबिटीज चेयरपर्सन सै. मो. मुस्तफा ने कहा कि यह समस्या पूरे विश्व की है। संस्था सचिव गौरव श्रीवास्तव ने लोगों को डायबिटीज के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि युवाओं में फास्ट फ्रूट तथा जंक फूड के सेवन से बढ़ते रुझान तथा निष्क्रिय जीवनशैली मधुमेह के रोग को वृद्धि का कारण है। इस अवसर पर अशोक गुप्ता, सन्तोष साहू, मनीष गुप्ता, दिनेश श्रीवास्तव, सुधा मौर्य आदि ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिवशंकर साहनी, सुनील गुप्ता, सुधीर साहू, अरविंद बैंकर, चेतना साहनी, सुनीता श्रीवास्तव, ऋषि देव, श्याम मोहन अग्रवाल, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, संत राय, विरेन्द्र प्रधान, अनिल उपस्थित रहे। डायबिटीज चेयरपर्सन डा. रश्मि मौर्या ने लोगों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन सचिव गौरव श्रीवास्तव ने किया।

Post a Comment

0 Comments