संक्रामक रोगों को दावत दे रहा जिला अस्पताल में फैली गंदगी


जौनपुर। अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में जनपद ही नहीं बल्कि अगल-बगल जिलों के कई मरीज अपनी चिकित्सकीय सेवा लेने यहां पर आते हैं। अस्पताल में सारी व्यवस्थायें होने के बावजूद भी मरीजों को सुविधायें नहीं मिल पाती हैं। जहां एक तरफ प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियान को सबसे महत्वपूर्ण बताया जाता है। जनपद की गलियां गांव तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं जिला चिकित्सालय के शौचालय व बाथरूम बुरी तरीके से जाम व बदतर हालत में हैं। मरीज अपनी समस्या लेकर इलाज के लिये आते हैं। इस गंदगी की वजह से उन्हें दूसरी बीमारी भी हो सकती है। कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार हर जगह हर स्थल पर स्वच्छता मिशन के कार्यक्रम को चला रहे हैं। वहीं जिला अस्पताल में ऐसी बदतर स्थिति है कि व्यक्ति स्वयं को उसमें जाने से भी कतराते हैं। जिला अस्पताल के सभी तलों पर बने शौचालय में गंदगी भरी हुई है। अगर इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो मरीजों के साथ अस्पताल के कर्मचारी भी गंदगी के कारण संक्रामक रोगों से ग्रसित हो सकते हैं।



Post a Comment

0 Comments