छापेमारी में खाद्य पदार्थ के नौ सेम्पुल लिए गए

 जौनपुर। आगामी दीपावली पर्व को लेकर खोया, खाद्य तेल, एवं वनस्पति घी, विभिन्न प्रकार की मिठाईयां, रंगीन मीठे खिलौने, अन्य खाद्य पदार्थ आदि में मिलावट पर रोकथाम के उद्देश्य से मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जनपद के अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही की गयी।
         अभिहित अधिकारी डा0 वेद प्रकाश मिश्र के निर्देशन में एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राय के नेतृत्व में  03 नमूने, छेना मिठाई के 04 नमूने, पनीर का 01 नमूना एवं रस्क का 01 नमूना जनहित में जांच हेतु संग्रहीत कर खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित कर दिया गया है। जबकि खाद्य सचल दल द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों से खाद्य पदार्थों के कुल 09 नमूने जनहित में जांच हेतु संग्रहीत कर खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित कर दिया गया है। प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान अलग-अलग खाद्य प्रतिष्ठानों पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता संदिग्ध होने  रस्क 09 पेटी छेना मिठाई लगभग 47 कि.ग्रा. को नियमानुसार विनष्ट कराया गया।  

Post a Comment

0 Comments