विधायक ने कबड्डी टूर्नामेंट का किया उद्घाटन


शाहगंज, जौनपुर। नाइट कबड्डी टूर्नामेंट वेलकम टेट हाउस के तत्वावधान में मौजा बद्दोपुरपुर में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय टीमों के अलावा हरियाणा सहित कई टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक शैलेन्द्र यादव ललई ने फीता काटकर किया। विधायक ललई ने खिलाड़ियों का परिचय लिया और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह का टूर्नामेंट खिलाड़ियों की क्षमता का प्रमाण है। बड़ी टीमों के साथ खेलने से नई पीढ़ी के लिये खेल की पेचीदगियों को समझना आसान हो जाता है। उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजन के लिये समाजवादी पार्टी छात्रसभा के जिला सचिव जीशान सिद्दीकी को धन्यवाद दिया। जानकारी के अनुसार पहला मैच एयरमैन ढाबा शाहगंज के स्वामित्व वाली भोपाल और मणि खुर्द टीम के बीच खेला गया जिसमें एयरमैन ढाबा की टीम ने जीत हासिल की। टूर्नामेंट में 2 दर्जन से अधिक टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच अंसार क्लब और मणि कलां के बीच खेला गया जिसमें मणि कला विजयी हुई। अंतिम प्रतियोगिता जीतने वाली मणि कलां टीम को 30000 रुपये और दूसरे स्थान पर आने वाले अंसार क्लब बखरा को 20000 रुपये का पुरस्कार दिया गया।

Post a Comment

0 Comments