जनता के सच्चे सेवक थे डा. रामकृष्ण उपाध्याय


भारतीय चिकित्सा परिषद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक की मनी पुण्यतिथि
जौनपुर। भारतीय चिकित्सा परिषद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक डा. रामकृष्ण उपाध्याय तथा उनकी पत्नी सरस्वती उपाध्याय की 13वीं पुण्यतिथि रविवार को बीएसएमबी जूनियर हाईस्कूल कजगांव में मनाई गई। इस दौरान छात्रों में स्कूल बैग, पेंसिल बाक्स, कलर व फल का वितरण किया गया। वक्ताओं ने कहा कि डा. उपाध्याय जनता के सच्चे सेवक थे। इस दौरान पूर्व विधायक के पौत्र विकेक उपाध्याय ने कहा कि डा. उपाध्याय ने चिकित्सकीय क्षेत्र में एक मिसाल कायम किया। उनके द्वारा गरीबों-मजलूमों का मुफ्त आंख का आपरेशन किया जाता था। प्रधानाचार्य  संतोषी राय ने कहा कि डा. रामकृष्ण ने जनप्रतिनिधि रहते हुए क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराया जिसका परिणाम यह है कि आज भी जनता उनको याद करती है। इस अवसर पर प्रबंधक चंद्रा मिश्रा, संतोष मिश्रा सुग्गू, संदीप सिंह, पवन सिंह, दिनेश मौर्य, दिनेश चौहान आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments