वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधानसभा चुनाव के संबंध में हुई बैठक

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधानसभा चुनाव के संबंध में हुई बैठक
जौनपुर । मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधानसभा चुनाव 2022 के सम्बंध में बैठक की गई । बैठक में  चुनाव के संबंध में की जा रही  तैयारी के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि चुनाव में कोविड -19 के प्रति ढिलाई न हो। चुनाव के दौरान  कोविड के बायो वेस्ट के  डिस्पोजल के लिए योजना बना लिए जाने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि पुलिस से सम्बंधित तैयारी अभी से शुरू कर ली जाए। पिछले चुनाव के पुराने मुकदमों का निस्तारण कर लिया जाए, पेंडेंसी न रहे। सभी फ्रंट लाइन वर्करों एवं पार्टी के तरफ से  बनने वाले एजेंट भी कोरोना की दूसरी डोज  लगवाना सुनिश्चित करें। स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किये जायें। सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार कराये। एन वी एस पी व वोटर पोर्टल के प्रति जागरूकता किया जाय तथा वोटर हेल्पलाइन ऐप को अधिक से अधिक डाऊनलोड कराया जाए। जिससे लोग निर्वाचन से सम्बंधित समस्त जानकारी आन लाइन प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल, मंगलेश  दुबे,नीतीश सिंह, स्वीप कोआर्डिनेटर,मोहम्मद मुस्तफा, रमेश चंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी एवं उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments