अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी में बायोटेक विभाग का छात्र पुरस्कृत


सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बायो टेक्नोलॉजी विभाग के एमएससी अंतिम वर्ष के छात्र शिवम तिवारी व विभाग के शिक्षक डा. प्रदीप कुमार व प्रो. वंदना राय के शोध पत्र को बरेली के इन्वेर्टिस विश्वविद्यालय में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी 8वें इंटरनेशनल कान्फ्रेंस ऑन मेंटल हैल्थ एण्ड ससटेनेबल डेवलपमेंट इन साइन्स एंड टेक्नालजी में तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। शिवम तिवारी ने प्रो. वंदना राय व डा. प्रदीप कुमार के निर्देशन में “कोविड-19” वैकसीन्स इन इंडिया पत्र पर कार्य किया। इस सफलता का श्रेय दोनों शिक्षकों व छात्र ने विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य को दिया जिनके द्वारा शोध करने के लिए लगातार प्रोत्साहन मिलता रहता है। शिवम के साथ दोनों शिक्षको के निर्देशन में शुभम सिंह, नीरज जायसवाल, व अभिषेक कन्नौजिया ने भी संगोष्ठी में अपने पत्र प्रस्तुत किये। विभाग के सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व विश्वविद्यालय परिवार के शिक्षकों ने बधाई दिया।


Post a Comment

0 Comments