दवा व्यवसायी की मौत व सोमेश्वर की पत्नी के निधन पर शोकसभा

जौनपुर। केमिस्ट एंड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को गूलर घाट स्थित कार्यालय पर शोकसभा करके कश्मीर में आतंकवाद के शिकार हुए बुजुर्ग दवा व्यवसायी माखन लाल बिंद्रू और जनपद के वरिष्ठ दवा व्यवसायी सोमेश्वर केसरवानी की धर्मपत्नी के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया। साथ ही 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। शोक प्रस्ताव रखते हुए संयोजक दिलीप गुप्ता ने कहा कि दवा व्यवसायी की संरक्षा और सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार के साथ समाज की भी है। श्रीनगर में सरकार और समाज दोनों उन्हें सुरक्षा और संरक्षा देने में असफल रहा। हम आतंकवाद की निंदा के साथ उनकी इस असफलता की भर्त्सना करते हैं। मांग है कि 24 घंटे सेवा देने वाले दवा व्यवसाइयों की जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। शोकसभा की अध्यक्षता अध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता व संचालन महामंत्री राजेंद्र निगम ने किया। इस अवसर पर इरफान अहमद, धर्मेन्द्र गुप्ता, दिलीप जायसवाल, धुव्र जायसवाल, हरीश त्रिपाठी, ओम प्रकाश मौर्य, दिनेश मौर्य, भूपेंद्र सिंह, रीतेश श्रीवास्तव समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments