सिपाह का ऐतिहासिक दशहरा व भरत मिलाप हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न


जौनपुर। श्रीराम लीला व भरत मिलाप कमेटी सिपाह का ऐतिहासिक दशहरा व भरत मिलाप सिपाह चौराहे पर हर्षोउल्लास के साथ सम्मन हुआ। कार्यक्रम संयोजक मनीष श्रीवास्तव सभासद ने बताया कि पिछले वर्ष कोविड के कारण भरत मिलाप कार्यक्रम नहीं हो पाया था। इस वर्ष भी कोविड प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुये इस आयोजन को सीमित ढंग से पर्व मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान रामजी और रावण की सेना के युद्ध उपरांत रावण के पुतले का दहन करके किया गया। भगवान राम, लक्ष्मण, सीता माता के साथ अपने दरबार पर विराजमान हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डा. इंद्रसेन श्रीवास्तव व डा. अशोक अस्थाना ने भगवान पर माल्यार्पण कर पूजन किया। तत्पश्चात् भरत मिलाप का शुभारंभ किया जिसके बाद सिपाह चौराहे पर गाजे-बाजे के साथ भगवान राम-लक्ष्मण और भगवान भरत-शत्रुघ्न का मिलन हुआ। तत्पश्चात संस्थाध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव व संरक्षक मनीष श्रीवास्तव ने भगवान की आरती उतायी। कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में अनिल श्रीवास्तव, बबलू, गौरव श्रीवास्तव, राम भरत यादव, मनीष श्रीवास्तव, अनूप यादव, राजेश यादव, अविनाश श्रीवास्तव सहित तमाम लोगों का सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments