स्वच्छ भारत का सपना, प्लास्टिक मुक्त हो देश अपना

जौनपुर। राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नाकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ भारत अभियान का प्रारम्भ किया गया। इसके  अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य कैप्टन डा. अखिलेश्वर शुक्ला ने स्वयंसेवियों को इस अभियान को सफल बनाने हेतु हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय के मुख्य द्वार से रवाना किया। इसका नेतृत्व डा. संतोष पांडेय दल नायक उत्तर प्रदेश उत्तराखंड गणतंत्र दिवस परेड 2021 ने किया। इस दौरान डा. शुक्ला ने कहा कि एक जागरूक नागरिक होते हुए हमारा यह कर्तव्य है कि हम सभी प्रकृति को प्लास्टिक मुक्त बनाकर स्वच्छ एवं सुंदर बनाएं। अभियान के तहत स्वयंसेवियों नें अटाला मस्जिद, हिंदी भवन, जिला चिकित्सालय, जौनपुर जंक्शन (भंडारी) रेलवे स्टेशन के आस-पास प्लास्टिक, प्लास्टिक बोतलों को इकट्ठा करते हुए दो दिनों में कुल 25 किलो प्लास्टिक इकट्टा किया। इस अवसर पर डा. अभय प्रताप सिंह, डा. यदुवंश, डा. अखिलेश गौतम, कार्यक्रम अधिकारी डा. श्याम सुंदर उपाध्याय, डा. चंद्राम्बुज, कार्यालय अधीक्षक संजय सिंह, नित्या, आरती, सुनैना, वर्तिका, काजल, आफताब, नितेश, बृजमोहन गुप्ता, जादू आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments