जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैरकों की सघन तलाशी ली। तलाशी में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। इस दौरान बंदियों से जेल में मिलने वाली मेडिकल, खान-पान एवं अन्य सुविधाओं के सम्बम्ध जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने जेल में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शहर डा. संजय कुमार, जेल अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments