दवाइयों के अत्यधिक सेवन से बढ़ी मरीजों में कैंसर की सम्भावनाः डा. सुमंत


प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को होगी कैंसर की ओपीडी
जौनपुर। नगर के भण्डारी स्टेशन के पास स्थित विद्या डेण्टल क्लीनिक एवं फरीदाबाद दिल्ली के सर्वोदय हास्पिटल के संयुक्त प्रयास से रविवार को निःशुल्क कैंसर ओपीडी का आयोजन किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ एवं कैंसर रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डा. सुमंत गुप्ता ने 87 मरीजों की जांच की। साथ ही पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि जौनपुर में पान मसाले, दोहरे के सेवन के कारण अधिकांश मरीजों के मुंह में एवं जीभ पर सफेद छाले व मुंह के कम खुलने की समस्या पायी गयी। इसके अलावा फेफड़े एवं स्तन कैंसर के कई मरीजों को परामर्श दी गई जिसमें 16 मरीजों की स्थिति खराब देखकर उनकी बायोप्सी की गई। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में लोगों की रोग प्रति रोधक क्षमता पर बुरा असर पड़ा है। दवाइयों के अत्यधिक सेवन से मरीजों में कैंसर की संभावना बढ़ गई। इसी को देखते हुए प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को कैंसर की नियमित ओपीडी की जा रही है। सर्वोदय हास्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर के डिप्टी जनरल मैनेजर पंकज मिश्र ने बताया कि कैंसर के रोगियों के आपरेशन में विशेष छूट दी जायेगी। वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ डा. सौरभ उपाध्याय एवं डा. शुचि सिंह ने आये हुए लोगों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डा. संजय वर्मा, डा. फहीम अहमद, डा. अरविन्द, डा. आरएस निषाद, पंकज सिंह, अरूण यादव, रेनू, श्वेता, सुरेन्द्र यादव, संतोष, सोनाली आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments