यूनियन बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने भ्रष्टाचार के खिलाफ किया जागरूक

केराकत, जौनपुर। यूनियन बैंक आफ इंडिया की मुख्य शाखा जौनपुर द्वारा शिवमूरत फार्मेसी कालेज थानागद्दी बेहड़ा में भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता अभियान के तहत गोष्ठी और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कालेज के बच्चों को यूनियन बैंक द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यूनियन बैंक आफ इंडिया जौनपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक रजत नंदा ने बच्चों को शपथ दिलाने के बाद संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है। उन्होंने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि अगर आपके आस-पास बैंकिंग सेवाओं से संबंधित किसी प्रकार का भ्रष्टाचार होता है तो आप उसे सूचित करें और किसी को किसी प्रकार का घुस न दें। विजिलेंस प्रबंधक अजित प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को बैंकिंग की विभिन्न योजना- मोबाइल बैंकिंग, इन्टरनेट बैंकिंग, बचत खाता, बीमा योजना, अटल पेंशन, किसान क्रेडिट कार्ड एवं महिला स्व सहायता ऋण के बारे में जागरूक किया। वर्तमान में साइबर अपराध से बचने का तरीका भी सुझाया। इस दौरान आयोजित निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को शील्ड और नकद देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के चेयरमैन कैलाश सिंह और संचालन राहुल सिंह ने किया। इस दौरान डायरेक्टर जिलेदार सिंह, थानागद्दी यूबीआई प्रबंधक अभिषेक सिंह, प्रिंसिपल शैलेंद्र सिंह, तरुण विश्वकर्मा, दीपक सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments