वीआईपी पार्टी अपने दम पर लड़ेगी आगामी विधानसभा चुनावः मुकेश साहनी

जौनपुर। नगर के बीआरपी कालेज के मैदान में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए बिहार के पशुधन मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश साहनी ने पूरे भाषण के दौरान निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय निषाद को निशाने पर रखा। उन्होंने कहा कि 2018 में बिहार में पार्टी बनाने के बाद डाक्टर साहब से सम्पर्क किया। उनसे कहा कि बिहार में निषाद समाज को हम एकजुट कर मजबूत कर रहे हैं और यूपी में आप देखिये परन्तु वे खरे नहीं उतरे। कभी पुत्र मोह में सपा के साथ गये तो कभी कुर्सी की लालच में भाजपा के साथ हो गये इसलिए उन्हें छोड़ दिया। विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने कहा कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में ‘आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं’ का नारा होगा। बिहार में समाज की ताकत के बदौलत आज स्थितियों में काफी बदलाव आ गया है। बिहार के मछुआरा समाज के लिये 200 करोड़ की लागत से मछली बाजार बनाया जा रहा है। वहां निषाद समाज के लिये 90 फीसदी अनुदान है। चाहे वे मत्स्य पालन करें, खेती करें, पशुपालन करें सभी के लिये 90 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments