बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे अधिवक्ता अजीत यादवपोखरियापुर में शोक सभा आयोजित कर दी गयी श्रद्धांजलि


सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पोखरियापुर गांव में समाजसेवी पूर्व जिला पंचायत सदस्य व वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत यादव उर्फ बादल व उनकी भयोहू किसान नेता कामरेड ऊदल यादव की पत्नी के आकस्मिक निधन पर रविवार को शोकसभा आयोजित कर लोगों ने श्रद्धांजलि दी। शोकसभा मे मौजूद लोगों ने दोनों लोगो के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा, राजनीति व समाजसेवा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान की चर्चा किया। अर्जक संघ के वरिष्ठ नेता राम आसरे यादव ने कहा कि स्व. यादव में लोगो को जोड़ने की ललक थी। पूर्व प्रमुख लाल प्रताप यादव ने कहा कि वे उच्च कोटि के समाजसेवी थे। सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता बृजेश तिवारी ने कहा कि वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। अधिवक्ता किलाकन्द यादव ने कहा कि अस्वस्थ होने के बावजूद कार्य के प्रति गम्भीरता और सजगता उनके स्वभाव में था। शोकसभा में जुटे लोगों ने दोनों ही समाजसेवियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतु सभी ने दो मिनट मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया। इस अवसर पर रामसिंह यादव, शोभनाथ यादव, जंग बहादुर यादव, बाबूराम यादव, ओमकार नाथ उपाध्याय, जैनू यादव, अशोक यादव, कामरेड जय प्रकाश सिंह एडवोकेट, पत्रकार अरविन्द यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डा. लाल रत्नाकर ने किया। अन्त में ऊदल यादव ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

Post a Comment

0 Comments