जौनपुर। लायंस क्लब क्षितिज ने जौनपुर ने सेवा सप्ताह के अंतर्गत शहर के लाइन बाजार स्थित प्राइमरी विद्यालय में बच्चों में पेंसिल, इरेजर, जमेट्री बाक्स, टाफी, बिस्कुट आदि पठन-पाठन एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष जय कृष्ण साहू ने बच्चों से कहा कि जब भी आपको किसी प्रकार की आवश्यकता हो लायन्स क्षितिज परिवार आपकी मदद को सदैव तैयार है। सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे पर एक अलग तरह की खुशी देखने को मिली। सभी बच्चों व अभिभावकों को संचारी बीमारियों से बचने के लिए पम्पलेट आदि बांटकर भी जागरूक किया गया। प्रधानाचार्या नीतू सिंह ने सभी को धन्यवाद देते हुये आगे भी इसी प्रकार से बच्चों की मदद करने का आश्वासन मांगा। कार्यक्रम संयोजक संजय जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस सेवा कार्य में संस्थापक/अध्यक्ष शशांक सिंह रानू, कोषाध्यक्ष अजीत सोनकर, कौशल त्रिपाठी, देवानंद, विशाल बरनवाल आदि लोगों ने सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन सचिव प्रदीप सिंह ने किया।
0 Comments