सपा विधायक लकी यादव की बढ़ी मुश्किलें , गंभीर धाराओं में FIR , गिरफ़्तारी के लिए बनी टीम


सपा विधायक लकी यादव की बढ़ी मुश्किलें , गंभीर धाराओं में FIR , गिरफ़्तारी के लिए बनी टीम

जौनपुर । सपा का प्रमुख प्रदेश महासचिव नियुक्त होने के बाद राज नारायण बिद के शनिवार को प्रथम गृह जनपद आगमन पर स्वागत के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता डा. मनोज यादव की पिटाई का मामला पुलिस तक पहुंच गया है। डा. मनोज यादव की तहरीर पर बक्शा थाने में मल्हनी के विधायक लकी यादव समेत चार नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध बल्वा, मारपीट व लूट का मुकदमा दर्ज हुआ। दूसरी तरफ विधायक प्रतिनिधि ने भी मनोज यादव पर मुकदमा दर्ज कराया है।

देर रात थाने पहुंचे मछलीशहर थाना क्षेत्र के गोहका गांव निवासी डा. मनोज यादव ने तहरीर दी। तहरीर के मुताबकि वह पार्टी के प्रमुख महासचिव राज नारायण बिद का स्वागत करने चांदा (सुल्तानपुर) पहुंचे थे। वहीं से उनके काफिले में शामिल हो गए। काफिला धनियांमऊ पहुंचा तो विधायक लकी भी समर्थकों व वाहन के साथ काफिल में शामिल हो गए। आरोप लगाया कि रास्ते में वाहन कई बार उनके वाहन को गलत तरीके से ओवरटेक किया। काफिला लखौंवा बाजार स्थित स्कूल पर रुका तो खुद लकी यादव वाहन से उतरे और उनके पास जाकर बहस व गाली-गलौच के साथ मारपीट करने लगे। उनके साथ आशीष यादव, बच्चूलाल यादव, अमित यादव व अन्य अज्ञात गालियां देते हुए मारने-पीटने लगे। इस दौरान उन्हीं में से किसी ने उनके गले से 25 ग्राम वजनी सोने की चेन व जेब में रखे 16 हजार रुपये छीन लिए। सभी आरोपित नशे की हालत में थे। पिटाई करने के दौरान धारदार हथियार भी निकाल लिए थे। पुलिस ने रात करीब ढाई बजे आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। दूसरी तरफ, रविवार की सुबह विधायक लकी के प्रतिनिधि आशीष कुमार यादव निवासी गांव बथुआर थाना सिकरारा ने भी थाने पर पहुंचकर तहरीर दी। आरोप लगाया कि डा. मनोज यादव व उनके साथियों ने विधायक के वाहन में टक्कर मारने का प्रयास किया। हालांकि विधायक वाहन में नहीं थे। पूछने पर गाली-गलौच करते हुए मारपीट की और जान से मार डालने की धमकी दी।

Post a Comment

0 Comments