IDA की नई कार्यकारिणी का गठन,डॉ अतुल अध्यक्ष व डॉ अरीबूज़्ज़ामां उपाध्यक्ष

IDA की नई कार्यकारिणी का गठन,डॉ अतुल अध्यक्ष व डॉ अरीबूज़्ज़ामां उपाध्यक्ष

अजवद क़ासमी

जौनपुर उत्तर प्रदेश:- नगर के एक होटल में इंडियन डेंटल एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें डॉ अतुल गुप्ता को अध्यक्ष चुना गया। भावी अध्यक्ष के लिये डॉ आशुतोष सोनकर निर्विरोध नामित किये गए। उपाध्यक्ष डॉ सौरभ रस्तोगी एवं डॉ अरीबूज़्ज़ामां चुने गए। 

डॉ प्रफुल्ला रॉय को डेंटल हेल्थ एवम डॉ विपिन सिंह को डेंटल एजुकेशन पद के लिये चुना गया डॉ ज़ीशान एवमं डॉ मोईन को स्टेट एक्सक्यूटिव कमेटी  का पद मिला। डॉ राजेश मौर्य एवं डॉ आर ब्रांड एक्सक्यूटिव कमेटी का पद मिला।

डॉ रिचर्ड एवम डॉ संजीव पांडेय की देख रेख में चुनाव सकुशल सम्पन्न हुआ। सचिव डॉ संजय शर्मा ने नए कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।अंत में पूर्व अध्यक्ष डॉ रजनीश दद्विवेदी ने आये हुए समस्त सदस्यों का आभार प्रकट किया 

उपस्थित सदस्यों में डॉ राजेश मौर्य,डॉ राजेश निगम,डॉ राहुल,डॉ प्रशांत द्विवेदी,डॉ नरेंद्र यादव,डॉ प्रमोद कुमार,डॉ गौरव मौर्य,डॉ सौरभ श्रीवास्तव आदि ने भी अपनी भागीदारी प्रकट की।

Post a Comment

0 Comments