सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय विकास क्षेत्र के कजगांव में सरदार सेना के बैनर तले सरदार पटेल जयंती का आयोजन जिलाध्यक्ष अरविन्द पटेल द्वारा किया गया। इस दौरान श्री पटेल ने कहा कि अखण्ड भारत के शिल्पकार, आधुनिक भारत के निर्माता, भारतीय एकता के सूत्रधार, किसानों के नेता, भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के विचारधाराओं को लेकर सरदार सेना पिछले कई दिनों से प्रदेश भर में सरदार पटेल की जन्यती मना रहा है। श्री पटेल ने सरदार जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये कहा कि भारत देश को स्थापित करने के लिए कई महापुरुषों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान किया है, उसमें सरदार पटेल द्वारा बहुत ही बड़ा योगदान रहा है। इस अवसर पर विपिन पटेल, वृजेन्द्र पटेल, गुड्डू गौड़, विकास पटेल, मुन्ना लाल, कमलेश कुमार, सन्तोष पटेल, विजय कुमार, राजू शर्मा, अनिल पटेल, अभिमन्यु, सुबाष चन्द्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
0 Comments