निर्वाचन की आत्मा है मतदाता सूचीः चुनावी पाठशाला

जौनपुर। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड शाहगंज में सभी 132 परिषदीय विद्यालयों पर खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव के नेतृत्व में चुनावी पाठशाला आयोजित कर लोगों को मतदाता बनने हेतु जागरूक किया गया। अर्ह लोगों को मतदाता बनाने के लिए जागरुक करने को लोगों ने संकल्प लिया तथा मतदाता की शपथ लिया। बच्चों ने रंगोली बनाकर वोटर बनने हेतु प्रेरित किया। प्राथमिक विद्यालय राजेपुर में आयोजित चुनावी पाठशाला में खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री यादव ने कहा कि मतदाता सूची निर्वाचन की आत्मा है। यदि मतदाता सूची स्वच्छ एवं पारदर्शी है तो निर्वाचन में कोई कठिनाई नहीं आएगी। इसी मतदाता सूची को पुनरीक्षित करने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 30 नवम्बर तक चल रहा है। मतदाता अपने बीएलओ से सम्पर्क कर मतदाता सूची देखें। यदि सूची में उनका नाम नहीं है अथवा नाम गलत है तो बीएलओ के माध्यम से फार्म प्राप्त कर अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करा सकते हैं। जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि जो युवा एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, वह भी अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करायें। एआरपी प्रशांत मिश्रा ने अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं तथा आगामी विधानसभा निर्वाचन एवं आगे आने वाले सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। एआरपी सुभाष चन्द्र यादव ने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घर तथा आसपास के लोगों को मतदाता सूची में नाम जोड़वाने हेतु प्रेरित करें। इस अवसर पर एआरपी धर्मेन्द्र सिंह, उमेश पाठक, प्रभाकर उपाध्याय, रुपेश सिंह, रजनीश सिंह, विजय बहादुर यादव, राजेश मौर्य, अशोक कुमार, प्रियंका सिंह, आरपी सिंह, अजय यादव, सूर्यकांत यादव, गिरीश सिंह, दिनेश सिंह, शकुंतला देवी, राधेश्याम मिश्र आदि उपस्थित रहे। शाहगंज ब्लाक के सभी विद्यालयों पर चुनावी पाठशाला आयोजित करने में सभी शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments