मदरसा अरबिया रियाजुल उलूम मछलीशहर में हुई परीक्षा


जौनपुर। मदरसा अरबिया रियाजुल उलूम मछलीशहर में भारत सरकार द्वारा आयोजित की गयी परीक्षा का सेन्टर बनाया गया जिसमें कक्षा 8 के 110 छात्र-छात्राओं में से 30 बच्चों को चुना गया। परीक्षा 10.30 से 12.30 तक चली। परीक्षा के समय विभाग द्वारा 1 आब्जर्वर व 1 फील्ड इन्विस्टीगेटर नामित किया गया था। परीक्षा सम्पन्न होने के बाद बच्चों द्वारा ओएमआर शीट पर फीडबैक लिया गया और उसके बाद शिक्षकों से उनका फीडबैक लिया गया जो सर्वेक्षण की बेहतरी के लिए 5 भागों में पूरीत किए गए थे, परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। प्रबंधक मोहम्मद इमरान खान और प्रधानाचार्या महजबी बेगम ने सभी को धन्यवाद देते हुये कहा कि आगे भी जब इस तरह की कोई जरूरत पड़ेगी तो हम हमेशा  तैयार रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments