डीएम ने बैठक कर चुनावी व्यवस्था को दुरूस्त रखने का दिया निर्देश

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एईआरओ, ईआरओ, अतिरिक्त एईआरओ के साथ सामान्य निर्वाचन 2022 के संबंध में बैठक हुई। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि बूथ पर शौचालय, पानी, बिजली आदि की व्यवस्था को जरूर देख लिया जाय। वोटर फार्म का फीडिंग में किसी प्रकार की गलती न हो। फार्म-7 की पेंडेंसी को खत्म किया जाय। वोटर लिस्ट फार्म अपने स्तर पर अवश्य देखा जाय। वोटर लिस्ट में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाएगी तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी विधानसभा में फार्म रिजेक्शन है तो उसको अवश्य देख लिया जाय। चेक लिस्ट को अवश्य जनरेट कर लिया जाय। 18-19 वर्ष वाले मतदाताओ का फार्म शीघ्र भरवाया जाय। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियो को निर्देशित किया कि निर्वाचन हेतु शिकायत कंट्रोल रूम बना लिया जाय। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, प्रभारी सहायक निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments