डीएम की नेक पहल , सरकारी अस्पताल में बेटी का मनाया जन्मदिन
जौनपुर । सरकारी अस्पताल में बेबी डिलीवरी को बढ़ावा देने और सरकारी अस्पतालों में विश्वास बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी जौनपुर मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को पत्नी अंकिता राज समेत अन्य के साथ पहुंचकर अपनी बेटी आन्या का जन्मदिन मनाया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा अपनी दोनों बेटियों के साथ जिला महिला अस्पताल पहुंचे। अपनी छोटी 3 वर्ष की बेटी आन्या का जन्मदिन जिला अस्पताल में पैदा हुई अन्य बच्चों व उनकी माताओं के बीच मनाया। इस मौके पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि जिला अस्पताल में अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य यह है कि जिला अस्पताल में थी अच्छी सुविधाएं हैं और यहां बच्चे की डिलीवरी कराई जा सकती है। उन्होंने बताया कि मेरी बेटी का जन्मदिन है। कौशांबी में जिलाधिकारी रहते हुए जिला अस्पताल में पैदा हुई थी। डीएम की पत्नी डॉ अंकिता राज ने कहा कि बच्चा पैदा होने के बाद मां को 6 महीने तक अवश्य उसे दूध पिलाना चाहिए । इस मौके पर नवजात शिशु को जिलाधिकारी की पत्नी ने बच्चों को एक-एक सेट कपड़े भी बांटे।
0 Comments