प्रतिबंधित मांस के साथ एक गिरफ्तार**कार्यवाही के दौरान नौ तस्कर मौके से फरार

शाहगंज जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के उसरहटा गांव के एक मकान में रविवार को कोतवाली पुलिस ने छापा मारकर अवैध स्लाटर हाउस को पकड़ा। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने प्रतिबंधित मांस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जबकि नौ तस्कर मौके से फरार हो गए।
उपनिरीक्षक आरडी यादव हमराहियों के साथ रविवार को क्षेत्र में भ्रमण के लिए निकले थे। इसी बीच सूचना मिली कि उसरहटा गांव निवासी सलीम उर्फ फेकू पुत्र रियाजुद्दीन अपने घर में गौ मांस काटकर बेच रहा हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने उक्त मकान पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने नसीम निवासी शाहापुर खेतासराय को 70 किलो मांस के साथ गिरफ्तार कर लिया। दबिश के दौरान प्रतिबंधित मांस बेचने वाले सलीम पुत्र रियाजुद्दीन सहित 8 अन्य तस्कर मौके से भागने में सफल रहे।
पुलिस ने मौके से 70 किलो प्रतिबंधित मांस दो चाकू तराजू बांट ठीहा, बाइक आदि बरामद किया। मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक आलोक पालीवाल ने मांस का नमूना लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों पर गोवध निवारण अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया

Post a Comment

0 Comments