मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय कायाकल्प अवार्ड योजना का प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें जिले के समस्त ब्लॉक के चिकित्सा अधीक्षक एवं ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे। प्रशिक्षण मंडलीय सलाहकार क्वालिटी इंश्योरेंस वाराणसी डॉ. तनवीर सिद्दीकी एवं जिला सलाहकार क्वालिटी इंश्योरेंस जौनपुर डॉ. सतीश पाठक द्वारा दिया गया। कायाकल्प अवार्ड योजना के अंतर्गत गत वर्ष 11 चिकित्सा इकाइयों को कायाकल्प अवार्ड प्राप्त हुआ था।
आज प्रशिक्षण के दौरान चिकित्सालय के सुंदरीकरण, बेहतर कार्य क्षेत्र प्रबंधन, बेहतर रोशनी, बगीचा हर्बल गार्डन, सैनिटेशन हाइजीन, इनफेक्शन कंट्रोल, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, हाइजीन प्रोमोशन तथा चिकित्सालय को पर्यावरण से अनुकूल बनाने को लेकर जानकारी दी गई।
अंत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा समस्त चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित किया कि अपने चिकित्सालय की समस्त कमियों को जल्द से जल्द दूर कराकर कायाकल्प अवार्ड योजना में बेहतर प्रदर्शन करें।
0 Comments