धूमधाम से मनाया गया भगवान श्री चित्रगुप्त महोत्सव

सामूहिक कलम दवात पूजा का हुआ आयोजन 
देहरादून : भगवान चित्रगुप्त जयंती को सामुहिक कलम दवात पूजा का आयोजन कर ‘‘श्री चित्रगुप्त महोत्सव’’ के रूप में राजपुर रोड स्थित सांई मन्दिर में भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा के सम्मुख मनाया गया। इससे पूर्व सांई मन्दिर में भगवान चित्रगुप्त जी का अभिषेक  एएस वर्मा , डा ज्योति श्रीवास्तव और रवि शरण के द्वारा किया गया वही रीठा मंडी स्थित शिव मन्दिर में सुशील  सक्सेना और जीतेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा पूजा अर्चना किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत  हवन-पूजन और यज्ञ के साथ किया गया जो भंडारे के साथ संपन्न हुआ । प्रदेश अध्यक्ष संजय श्रीवस्तान ने बताया की अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा सामूहिक कमल दवात पूजन कराने का मुख्य उद्देश्य आज की यूवा पीढ़ी को अपनी पुरानी संस्कृति विरासत को समझना व परांम्परा को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा की कलम दवात का पूजन केवल मात्र कायस्थ समाज से संम्बधित नही है बल्कि यह पर्व समाज के सभी वर्गो, जाति व समुदाय के लोगो के लिए महत्तवपूर्ण है। पौराणिक मान्यतानुसार जब मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम जी का राज्यभिषेक हो रहा था जिसमे श्री भगवान चित्रगुप्त जी को निमंत्रण नहीं दिया गया उससे नाराज हो कर भगवान चित्रगुप्त ने लोगों के कर्मो का हिसाब आदि लिखना बंद कर दिया ।  इस स्थिति को समझते हुए श्री राम ने चित्रगुुप्त भगवान जी से क्षमा मांगी और तभी  से मान्यता चली आ रही है कि दिपावली से तीसरे दिन  कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को कलम दवात पूजा के रूप में मनाया जाता है। यह त्यौहार उत्तराखंड , उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान आदि राज्यों में सामूहिक रूप से भागवान चित्रगुप्त जी की प्रतिमा या चित्र के सम्मुख बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इसी पराम्परा के तहद अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ईकाईओ के द्वारा देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, हल्द्वानी, रूद्रपुर आदि शहरों में धूम धाम से आयोजित किया गया । हवन पूजन के बाद प्रसाद वितरण के साथ भंडारे का आयोजन भी किया गया तथा महासभा ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को कलम प्रसाद स्वरूप भेंट किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुष्पक ज्योति सपरिवार  सहित महासचिव सर्वेश माथुर , कोषाध्यक्ष हितेन्द्र सक्सेना , सुशील सक्सेना प्रदेश सह संगठन मंत्री , श्रीमती अनिता सक्सेना प्रदेश अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ, श्रीमती वंदना श्रीवास्तव प्रदेश महासचिव, महिला प्रकोष्ठ, श्रीमती नीतू श्रीवास्तव प्रदेश संगठन मंत्री महिला प्रकोष्ठ ,कमल भटनागर प्रदेश उपाध्यक्ष ,विक्रम श्रीवास्तव प्रदेश प्रवक्ता , प्रदीप कुलश्रेष्ठ जिला उपाध्यक्ष , जीतेन्द्र श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष, नितिन श्रीवास्तव महासचिव युवा , श्रीमती सोनी सक्सेना, कर्नल रोहित श्रीवास्तव , श्रीमती सीमा माथुर, श्रीमती किरन श्रीवास्तव, पुरुषोत्तम भट्ट ,नितिन अग्रवाल , सच्चर आदि लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन पियूष निगम द्वारा किया गया । कार्यक्रम में भजन गायक बृजेश शुक्ला व पूजा पाठ आचार्य शशिकांत दुबे द्वारा किया गया । कार्यक्रम के दौरान कोरोना काल में किए गए योगदान के लिए कई लोगो को सम्मानित किया गया वही मिशन एक लाख अभियान के तहद तुलसी जी की आर्गेनिक पौधे का वितरण भी किया गया ।

Post a Comment

0 Comments