पीस पार्टी कार्यकर्ता बैठक कार्यक्रम

 पीस पार्टी की एक बैठक बाबू पुरवा कानपुर में हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश सचिव अकील उर रहमान ने की अपने संबोधन में श्री अकील उर रहमान ने कहा उत्तर प्रदेश में पीस पार्टी को लगातार समस्त समाज का जन समर्थन प्राप्त हो रहा है  अभी हाल में ही लखनऊ में संत सम्मेलन में अपार सफलता ने  साबित कर दिया कि पीस पार्टी सर्व समाज की बात करती है और अधिकार दिलाने पर यकीन रखती है राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अयूब सर्जन साहब साहब के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश में प्रदेश प्रभारी इंजीनियर इरफान साहब द्वारा संपूर्ण स्वराज यात्रा हर समाज को जागरूक कर ,पीस पार्टी को मजबूत करने का काम किया जा रहा है किसानों पर थोपे गए तीनों कालेकानून सरकार ने आगामी विधानसभा चुनाव के कारण वापस लेकर यह साबित कर दिया है कि किसान  अपने हक पर डटे हुए थे सरकार को चाहिए कि जल्दी ही काले कानून को लिखित रूप से अधिवेशन बुलाकर संसद में वापस ले साथ ही सीए एनआरसी जैसे काले कानून को भी लिखित रूप से वापस ले , जिला अध्यक्ष पीस पार्टी अमीर हसन ने कहा कि जल्द ही पीस पार्टी को मजबूत कर चुनाव में जिले की समस्त विधानसभाओं पर पीस पार्टी मजबूती से प्रत्याशी लड़ाने का काम करेगी इस मौके मोहम्मद दिलशाद अंसारी को पीस पार्टी की सदस्यता दिलाई गई मीटिंग में उपस्थित , सरवत आलम ,मोहम्मद इमरान कुरेशी ,उज़ैर सिद्दीकी, परवेज आलम ,इकराम खान, शिबू अंसारी , नासिर खान ,आदि उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments