टीईटी परीक्षा निरस्त होने पर मायूस दिखे अभ्यर्थी


जौनपुर। जिले के सभी कालेजों में शासनादेश आने के बाद टीईटी परीक्षा रद्द कर दी गई। परीक्षा के लिए सुबह से ही अभ्यर्थी अपनेकृअपने परिजनों के साथ दूरकृदूर से परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए थे। ठंड के मौसम में कुछ ने तो खुले आसमान के नीचे रात गुजारी। जैसे-तैसे करके हजारों अभ्यर्थी अपनेकृअपने केंद्रों पर पहुंचे थे। केंद्र पर प्रश्न पत्र मिलने के कुछ ही मिनट बाद परीक्षा निरस्त होने की सूचना जब अध्यापक देने लगे तो एकबारगी अभ्यर्थियों को लगा कि वह मजाक कर रहे हैं लेकिन जब उन्हें सच्चाई का पता चला तो उनके पैरोतले जमीन खिसक गई। इस परीक्षा के लिए कई महीनों से तैयारी चल रही थी। कुछ छात्राएं तो केंद्र पर ही रोने लगी साथ ही सरकार की इस व्यवस्था पर जमकर कोसा। परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में भी उन्हें काफी मशक्त करनी पड़ी। शहर में तो सुबह से लेकर शाम तक जाम लगा रहा। बहरहाल परीक्षा निरस्त होने से अभ्यर्थी मायूस हैं। गौरतलब हो कि केंद्रों पर कतारबद्ध खड़े होकर सम्बंधित दस्तावेज चेक करने के पश्चात अभ्यर्थियों को इंट्री दी गई। कहीं बैग तो कहीं मोबाइल जमा करने की व्यवस्था केंद्रों पर थी। यह सब करने के बाद परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र बांटा गया। महज 45 मिनट बीतने के बाद सभी केंद्रों पर डीएम ने शासनादेश जारी कर आननफानन में परीक्षा निरस्त करवा दिया। बताया जा रहा है प्रश्न पत्र लीक हो की वजह से ऐसा किया गया वरना फिर लाखों छात्रों का भविष्य बर्बाद हो जाता। दूर-दूर से परीक्षा देने आए अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र से मायूस होकर अपने घर वापस लौटे गए। केंद्र से छूटने के बाद एक बार फिर अभ्यर्थियों को शहर में भीषण जाम का सामना करना पड़ा जिससे आने-जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा।

Post a Comment

0 Comments