गंगा समग्र के कार्यकर्ताओं ने छठ पर्व पर घाटों पर किया सहयोग

जौनपुर। मां गंगा की सहायक नदी आदि गंगा गोमती की स्वच्छता व निर्मलता को बनाए रखने में प्रतिबद्ध गंगा समग्र जौनपुर के कार्यकर्ता छठ पूजा हेतु आये श्रद्धालुओं की सेवा मे लगे रहे। साथ ही स्वास्थ्य शिविर लगाकर निःशुल्क दवा का वितरण भी किया। मालूम हो कि महापर्व छठ गुरुवार को प्रातःकालीन अर्घ्य के साथ संपन्न हो गया। भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए गोमती नदी घाटों पर लोग पौ फटने के पहले से ही जुटने लगे थे। जिला संयोजक भृगुनाथ पाठक ने बताया कि संध्याकालीन अर्घ्य के बाद श्रद्धालुओं के घाटों से जाने के बाद गंगा समग्र कार्यकर्ता सुबह की तैयारी मे लग गए और भोर में पहुंचकर पुनः मोर्चा संभला। नगर स्थित गूलरघाट पर गंगा समग्र काशी प्रांत के सह प्रांत संयोजक डा. अभिषेक श्रीवास्तव, जिला सह संयोजक अवनीश उपाध्याय, अतुल जायसवाल, भारत विकास परिषद जौनपुर के अध्यक्ष अवधेश गिरी, जिला पर्यावरण प्रमुख नारायण दास, अतुल सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। वहीं रामजानकी मंदिर तूतीपुर घाट पर गंगा युवा वाहिनी के जिला आयम प्रमुख गुरु प्रसाद, रौनक, प्रिंस, अमन, सिकंदर सहित अन्य लोग भी श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहे।

Post a Comment

0 Comments