श्री मां शारदा शक्तिपीठ के प्रांगण में धूमधाम से मनी हनुमान जयंती


जौनपुर। हनुमान जयंती पर में श्री माँ शारदा शक्तिपीठ (मैहर देवी) के प्रांगण में स्थित जौनपुर की प्राचीनतम् हनुमान मंदिरों में से एक में प्रातःकाल से हनुमान जी का श्रृंगार-पूजन के बाद श्री राम किर्तन प्रातः काल से शायं काल चला। संकट मोचन प्रभू श्री हनुमान जी की कृपा व संकट से मुक्ति पाने हेतु भक्तजनों का तांता लगा रहा। हनुमान जी की आरती, श्रृंगार व जन्मोत्सव रामचंद्र जी पुजारी द्वारा किया गया। भगवान के जन्मोत्सव पर दर्शन-पूजन के बाद भक्तों ने महाप्रसाद के रूप में कड़ी चावल और बुनिया ग्रहण किया। जन्मोत्सव पर हरे राम-हरे कृष्णा का कीर्तन सुबह से शाम तक चला। मंदिर ट्रस्ट की देख-रेख में यह कार्य हिन्दू मान्यताओं के अनुसार सम्पन्न हुआ। हनुमान जी जयन्ती नरक चतुर्दशी दीपावली से एक दिन पहले छोटी दीपावली को मनाई जाती है। वैसे तो बजरंग बली की जयन्ती की कोई सुनिश्चित तिथि के बारे में कहीं उल्लेख नहीं है। इसी वजह से श्रीराम भक्त हनुमान की जयंती साल में दो बार मनाई जाती है। पहली तिथि चैत्र मास की पूर्णिमा और दूसरी तिथि कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है। हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए छोटी दिवाली का अवसर बहुत खास व शुभ माना जाता है। सबके दुःख को दूर करे वो बजरंगबली देते सुख, करते सब भक्तों की भली राम-राम हरपल वो करते जाप हैं। इस अवसर पर सुरेन्द्र जायसवाल, सुशील जायसवाल, रोहित जायसवाल, आशुतोष जायसवाल, राजीव जायसवाल, रविकान्त जायसवाल, विजय जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments